रायपुर में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों पर बैन, अब सिर्फ NCERT की मान्यता...

रायपुर। रायपुर जिले में निजी स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, अब जिले के किसी भी प्राइवेट स्कूल में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों से पढ़ाई कराना प्रतिबंधित कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, निजी स्कूलों को अब केवल NCERT या पाठ्य पुस्तक निगम की किताबों का ही प्रयोग करना होगा।

कौन-से स्कूलों पर लागू होगा यह नियम?

  1. CBSE मान्यता प्राप्त स्कूल ➡ केवल NCERT की किताबें पढ़ा सकते हैं।

  2. छत्तीसगढ़ बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल ➡ केवल राज्य पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तकें ही उपयोग में लाई जाएंगी।

यूनिफॉर्म से जुड़ी चीजों की बिक्री पर भी रोक

शिक्षा विभाग को मिल रही शिकायतों के बाद अब प्राइवेट स्कूलों में यूनिफॉर्म से संबंधित वस्तुओं जैसे – जूते, मोज़े, बेल्ट, टाई आदि की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी स्कूल इन वस्तुओं को अनिवार्य रूप से स्कूल परिसर में नहीं बेच सकता।

आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम छात्रों और अभिभावकों को आर्थिक बोझ से राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *