गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। चोरी के आरोप में पेंड्रा रोड जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी अशोक सोनकर (23) की मौत हो गई। कैदी की मौत को लेकर उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी के साथ मारपीट और समय पर इलाज न कराने का आरोप लगाया है। वहीं जेल प्रशासन ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

मृतक कैदी के परिजनों ने बताया कि 24 फरवरी की रात को पुलिस ने अशोक सोनकर (23 वर्ष) को चोरी के बर्तन खरीदने के आरोप में पकड़ा था। जब जेल में उससे मिलने जाते थे तो वह बताता था की उसे खांसी आती है।

जब परिजनों ने दवाई देने की बात कही तो जेल की अधिकारियों ने कहा कि हम उसकी दवा-दारू करवाएंगे, डॉक्टर यहां हैं। लेकिन उसके दवाई लेने नहीं दिए।

मामले में उप जेल प्रहरी सेवक राम सोनकर ने बताया कि रात करीब साढ़े 10-11 बजे बंदी की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे उलटी हो रही थी। इसकी सूचना पर उप जेल प्रहरी ने तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाने के निर्देश दिए। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर दवाई दिया गया।

वहीं डॉक्टरों ने उसे सिम्स रेफर करने की बात कही। क्योंकि कैदी को ब्लॉकेज जैसे समस्या थी। जिसके बाद उसे सिम्स ले जाने की तैयारी चल ही रही थी की उसकी मौत हो गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *