रायपुर छत्तीसगढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और दुर्ग-भिलाई अंचल की कनेक्टिविटी जल्द ही नए दौर में प्रवेश करने वाली है। राज्य सरकार रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को प्रदेश के विकास का नया ग्रोथ इंजन माना जा रहा है।
स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के तहत होगा समग्र विकास
राज्य सरकार ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। SCR मॉडल के तहत इन शहरों में
-
योजनाबद्ध शहरी विकास
-
आधुनिक यातायात व्यवस्था
-
बेहतर कनेक्टिविटी
-
स्मार्ट सिविक सुविधाएं
विकसित की जाएंगी।
मेट्रो परियोजना के लिए 5 करोड़ का बजट प्रावधान
रायपुर–दुर्ग मेट्रो परियोजना के लिए सरकार ने सर्वे और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने हेतु 5 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
हाल ही में राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक–2025 के विधानसभा से पारित होने के बाद SCR और मेट्रो प्रोजेक्ट को नई रफ्तार मिली है।
डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में मेट्रो परियोजना अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन भविष्य में इसका बड़ा विस्तार होगा।
उन्होंने बताया कि मेट्रो नेटवर्क के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है और आने वाले वर्षों में देशभर में मेट्रो सेवाओं का दायरा तेजी से बढ़ेगा।
रोजगार, रियल एस्टेट और ट्रैफिक को मिलेगी राहत
रायपुर–दुर्ग मेट्रो के शुरू होने से
-
रोजाना यात्रा करने वालों को राहत
-
ट्रैफिक जाम में कमी
-
रोजगार और रियल एस्टेट को बढ़ावा
-
राजधानी क्षेत्र का संतुलित विकास
जैसे कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।