अर्ली डिलिवरी की कई घटनाएं आपने सुनी होंगी. कभी फ्लाइट में बच्चा पैदा हो जाता है तो कभी ट्रेन में. लेकिन एक महिला ने कुछ इस तरह बच्चे को जन्म दिया कि घर में मौजूद पति तक को भनक नहीं लगी. महिला बाथरूम गई थी, तभी अचानक लेबर पेन शुरू हो गया. वह कुछ सोच पाती, उससे पहले ही बच्चा बाहर आ गया. यह देखकर उसकी सांसें फूल गईं. गनीमत है कि दोनों सुरक्षित हैं लेकिन महिला अभी तक सदमे में है.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के अलास्का का है. 36 साल की टीगन स्वोबोडा प्रेग्नेंट थीं. 11 अगस्त की सुबह वो बाथरूम गईं. तभी उन्हें लेबन पेन शुरू हो गया. उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि इतनी जल्दी डिलिवरी हो जाएगी. इसीलिए उन्होंने पति टोनी को जगाने की कोशिश नहीं की. थोड़ी देर बाद जब पति को उन्होंने बताया कि शायद डिलिवरी होने वाली है, तो वे नीचे पूल में गए. क्योंकि उन्हें लगा कि अभी थोड़ी देर बाद होगी, तब तक पूल तैयार कर देता हूं. पानी में डिलिवरी अच्छे से हो जाएगी.
5 मिनट में मेरी बेटी मेरे हाथों में
टीगन ने कहा, टोनी पूल तैयार कर रहा था, तभी मुझे तेज दर्द होने लगा. 5 मिनट में मेरी बेटी मेरे हाथों में थी. मैं अपने सामने बाथटब तक भी नहीं जा सकती थी. मुझे चलने में भी परेशानी हो रही थी. मैंने उसे अकेले ही जन्म दिया, जो कि बहुत ही भयानक था. मैं कभी उसका सिर पकड़ने की कोशिश कर रही थी, तो कभी उसका हाथ.
वह बार-बार फिसलती जा रही थी. मुझे यह देखकर बहुत डर लग रहा था. फिर मैंने एक हाथ से उसका सिर पकड़ा और दूसरा हाथ उसकी पीठ में फंसा दिया. किसी तरह उसे लेकर बाहर आई और अपने ऊपर लिटा दिया. वह कुछ पल के लिए रोई और मैंने उसकी पीठ सहलाया. मैं बस उसके देखे जा रही थी. ऐसा लग रहा था कि जैसे वक्त रुक गया हो.
मुझे समझ नहीं आता…
कुछ मिनट बाद टोनी अपनी पत्नी को यह बताने के लिए ऊपर की ओर भागा कि पूल तैयार है, लेकिन बाथरूम में घुसने के बाद उसे एहसास हुआ कि बहुत देर हो चुकी है. टीगन खुद एक नर्स हैं. उस पल को याद करते हुए उन्होंने कहा, मेरे पास यह समझने का समय नहीं था, मैं सदमे में थी.
मैं आज भी जब उस पल को याद करती हूं तो सदमें में आ जाती हूं. मुझे समझ नहीं आता कि मैं ये सब एक साथ कैसे कर पाई. लेकिन टोनी को देखते ही मैनें कहा, घबराओ नहीं, सबकुछ अच्छा है. ये देखो मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ गिफ्ट है. मेरी बेटी बेबी इलियट…टीगन के अनुसार, इलियट ‘परफेक्ट’ है और अपने चार बड़े भाइयों की तरह ही ‘स्वीट’ है. वह बहुत प्यारी है.