बीजापुर|News T20: 58वीं नेशनल क्रॉस कंट्री एथलेटिक चैम्पियनशीप 2024 बिहार के गया में आयोजित होगी , जिसमें बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी की एथलेटिक खिलाड़ी पूजा वाचम अपना जौहर दिखायेगी। छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के द्वारा 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2023 में आयोजित हुई थी जिसमें पूजा वाचम का अंडर 16 वर्ग में 2 किलो मीटर की दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयनित हुई थी। अब पूजा वाचम बिहार के गया में आयोजित होने वाली नेशनल क्रॉस कंट्री एथलेटिक चैम्पियनशिप में भाग लेगी जिसमें भारत के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में खिलाड़ी भाग लेगें। पूजा वाचम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बीजापुर की छात्रा है जिसको क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेने पर खेल प्रभारी दिलीप उईके, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रभारी एस.के. मशराम, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बीजापुर के प्राचार्य श्री नागेश निषाद ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के एथलेटिक कोच संदीप कुमार गुप्ता ने बताया की क्रॉस कन्ट्री रनिंग में धावक या धाविका को दौड़तेे हुए रोड रनिंग, चढ़ाव के साथ पानी व कीचड़ में रनिंग करनी होती है जिसमें खिलाड़ियों को अनेक कठनाईयों का सामना करना पड़ता है।