
राजीव भवन में हंगामा, आकाश तिवारी की नियुक्ति पर फूटा कांग्रेस नेताओं का गुस्सा
रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। निर्दलीय चुनाव लड़ चुके पार्षद आकाश तिवारी को रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर जमकर हंगामा हुआ। पार्टी के भीतर इस फैसले का कड़ा विरोध किया जा रहा है।

वार्ड नंबर 1 के पार्षद संदीप साहू पहुंचे राजीव भवन, जताया विरोध
कांग्रेस पार्षद संदीप साहू अपने समर्थकों के साथ राजीव भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गैदू के दफ्तर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पहले उन्हें ही नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया था, जिसका पत्र भी जारी किया गया था।
महामंत्री लीलाधर साहू ने दिया इस्तीफा, चेताया प्रदर्शन का इशारा
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री लीलाधर साहू ने इस फैसले से नाराज होकर इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कांग्रेस ने आकाश तिवारी की नियुक्ति का निर्णय वापस नहीं लिया, तो साहू समाज के लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन करेंगे।
पहले हो चुकी थी संदीप साहू की घोषणा, अब नियुक्ति पर सवाल
बताया गया कि नगर निगम बजट से पहले ही PCC पर्यवेक्षक प्रतिमा चंद्राकर की उपस्थिति में संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया था। उनका दावा है कि सभी पार्षदों और विधायकों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया था, फिर अचानक यह बदलाव सवालों के घेरे में है।
राजनीतिक समीकरणों में उलझी कांग्रेस, कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ा
आकाश तिवारी की नियुक्ति के बाद पार्टी के भीतर असंतोष और फूट के संकेत मिल रहे हैं। यह मुद्दा आने वाले समय में कांग्रेस की रणनीति और संगठनात्मक ढांचे पर असर डाल सकता है।
