रायपुर। राजधानी रायपुर में युवक का अपहरण कर अवैध वसूली करने वाले बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने उनका जुलूस निकाला है। इस दौरान बदमाशों के हाथों में हथकड़ी लगी थी। पुलिस ने बदमाशों से सरेआम उठक-बैठक भी लगवाई। पुलिस ने बदमाशों का उनके ही इलाके में जुलूस निकालकर जनता में उनके डर को कम करने की कोशिश की है।

वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया मामला

दरअसल, एक युवक के अपहरण का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बदमाश युवक के कपड़े उतारकर मारपीट करते नजर आ रहा है। उसे धमकाते हुए बोल रहा है कि 50 हजार चाहिए, वरना गला काट दूंगा। पीड़ित नग्न अवस्था में बिस्तर पर बैठा नजर आ रहा है।

इधर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो में धमकाते दिख रहे युवक को हिरासत में लिया। उसके अन्य साथियों की पतासाजी की। आरोपित का कहना है कि यह वीडियो 10 दिन पुराना ओडिशा का है। हालांकि हर बार बयान बदलने की वजह से पुलिस अब आरोपित के मोबाइल लोकेशन सहित अन्य तकनीकी मदद से जांच की। आरोपित पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है।

वीडियो में आरोपित कर रहा है वसूली की मांग

पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की पहचान कर उससे पूछताछ की गई। वीडियो में वह बहुत डरा-सहमा दिख रहा है। उसके हाथों में रस्सी बंधी हुई है। वह एक अंधेरे कमरे के बिस्तर पर बैठा नजर आ रहा है। सामने खड़ा बदमाश उसे लगातार धमका रहा है।

वीडियो में बदमाश, युवक से कह रहा है कि उसे 50 हजार रुपये चाहिए। उसे फोन पर पैसे मंगाने को कहता है। साथ ही उसे धमकाते हुए कहता है कि यदि उसने किसी को इस जगह की लोकेशन बताई तो वह उसे मार डालेगा। फिर बदमाश उसे किसी भी तरह की होशियारी न करने के लिए चेताता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *