रायगढ़ । चौकी से अपग्रेड होकर थाना बन नए थाना जूटमिल द्वारा क्षेत्र में जुआ, शराब व अवैधानिक कृतियों पर अंकुश लगाने की ओर कार्रवाई करते हुए जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही से शुरुआत की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर दोपहर 15:30 बजे थाना प्रभारी जूटमिल/साइबर सेल प्रभारी कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि बेनीकुंज तिराहा दीप लाल निराला के घर पर जुआरियों का जमावड़ा लगा है जो 52 पत्ती ताश से रुपयों के दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर सुनियोजित तरीके से थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल हमराह स्टाफ के साथ जुआ रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर कुछ जुआरी पुलिस को देखकर जुआ फड़ से भागे। पुलिस टीम द्वारा मौके से 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है जिनके फड और पास से नगद रुपए ₹1,10,500 और ताश की गड्डी जप्त किया गया है। जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी एसआई कमल किशोर पटेल के साथ, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक धनुर्जय चंद्र बेहरा, विनय तिवारी, विक्रम सिंह, संतोष एक्का और आरक्षक शशि भूषण साहू की प्रमुख भूमिका रही है।

जुआ रेड में पकड़े गए जुआरी-

(1) दीप लाल निराला पिता बरसाती निराला 35 साल मौधापारा थाना जूटमिल
(2) रामू बंजारे पिता स्वर्गीय साधराम बंजारे उम्र 33 साल मौधापारा थाना जूटमिल
(3) मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डा पिता मोहम्मद शरीफ उम्र 48 साल बाजीराव पारा थाना जूटमिल
(4) मोहम्मद वसीम पिता बरकत मोहम्मद उम्र 36 साल जोगीडीपा थाना कोतवाली रायगढ़
(5) बंटी महिलाने पिता चमरू महिलाने 37 साल मौदहापारा थाना जूटमिल रायगढ़
(6) राम नारायण पटेल पिता डोरीलाल पटेल उम्र 48 साल कोतरारोड राजीव नगर थाना कोतवाली रायगढ़
(7) हामिद अली उर्फ शेरू पिता रमजान अली 45 साल मौदहापारा थाना जूटमिल रायगढ़

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *