Police Recruitment 2023: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया अवसर है. विभाग में 900 से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हुई हैं. भर्ती असम पुलिस ने निकाली है. जिसके माध्यम से राज्य के पुलिस महकमें में सब इंस्पेक्टर, कॉस्टेबल, सफाई कर्मचारी, टेलर समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इसके लिए असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं उम्मीदवार 22 फरवरी तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं. कुल 943 वैकेंसी भर्ती के तहत निकाली गई है.
योग्यता
अलग अलग पदों के लिए विभिन्न शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. जिसके तहत सफाई कर्मचारी के लिए 6वी पास तो कुछ पदों के लिए 10वीं पास एवं ग्रेजुएशन निर्धारित है. पूरी डिटेल आप नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं फिजिकल प्रोफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. हांलाकि सब इंस्पेक्टर पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.