बिलासपुर में स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कसा शिकंजा

रायपुर और दुर्ग के बाद अब बिलासपुर में भी स्पा सेंटरों पर देह व्यापार की आशंका

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे कथित सैक्स रैकेट को लेकर बिलासपुर पुलिस सख्त नजर आई। रायपुर और दुर्ग में हाल ही में सामने आए मामलों के बाद बिलासपुर पुलिस ने रविवार को दो थाना क्षेत्रों के चार स्पा सेंटरों पर एक साथ रेड की।

इन स्पा सेंटरों में हुई छापेमारी:

  • द एलिमेंट स्पा – बंसीवाला बिल्डिंग, तारबाहर

  • सनराइज स्पा – व्यापार विहार

  • खुशी स्पा – नारायण प्लाजा

  • ईवा स्पा – सरकंडा

पुलिस ने सभी सेंटरों के कर्मचारियों की पहचान, दस्तावेज, और ग्राहकों के रजिस्टर की जांच की।

सख्त निर्देश और चेतावनी:

  • हर ग्राहक और कर्मचारी का डेटा रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए।

  • संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

  • अवैध कार्यों में लिप्त पाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

क्या बोले पुलिस अधिकारी:

पुलिस अफसरों ने बताया कि सभी कर्मचारी भारतीय नागरिक हैं। हालांकि, किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पाए जाने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। स्पा संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि डॉक्यूमेंटेशन और निगरानी को प्राथमिकता दें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *