raid on gamblers Raigarh

रायगढ़ से श्याम भोजवानी 

भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ । रात करीब 10:00 बजे रायगढ़ एसपी अभिषेक मीना को सूचना मिली की पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुर्री एफसीआई गोदाम के सामने जांजगीर व रायगढ़ शहर के कुछ युवक 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने बैठे हैं । सूचना पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर एवं चौकी प्रभारी जूटमिल/ प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को अपने स्टाफ की टीम बनाकर तत्काल जुआ रेड/Raid का निर्देश दिए।

एसपी रायगढ़ द्वारा गठित टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से जुआ फड की घेराबंदी कर मौके पर 7 जुआरीयान को पकड़ा गया, जिनके फड एवं पास से ₹3,08,500 नगद 7 मोबाइल (आईफोन, वीवो, ओप्पो, रेडमी,इंफिनिक्स) तथा जुआ फड के पास खड़ी वर्ना कार सीजी 11-ए.एक्स. 5309 की जब्ती कर थाना पुसौर को सूचना दिया गया ।

जुआरियों पर थाना पुसौर में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, उत्तम सारथी, पुष्पेंद्र जाटवर, मनोज पटनायक, विनय तिवारी, बनारसी सिदार, राजू राम भगत, ओश्निक विश्वाल, विनोज एक्का, रंजीत भगत शामिल थे । पकड़े गए जुआरियान अधिकतर जांजगीर-चांपा व रायगढ़ शहर के रहने वाले हैं ।

जुआ फड पर पकड़े गए जुआरियान-

01. आशु अग्रवाल पिता घनश्याम दास अग्रवाल उम्र 24 वर्ष साकिन राम निवास टाकिज के पास रायगढ़

02. गुनी राम साहू पिता रामफल साहू उम्र 45 वर्ष साकिन पिसौद थाना जांजगीर

03. पिताम्बर साहू पिता रामभजन साहू उम्र 34 वर्ष साकिन किरोडीमल नगर वार्ड क्र0 07 गणेश चौक रायगढ

04. मोनू कुमार पिता जीवन लाल उम्र 31 वर्ष सा0 अमौदा थाना नवागढ जिला जांजगीर

05. कमलेश साहू पिता मनहरण साहू उम्र 28 वर्ष सा0 भैसदा थाना जिला जांजगीर

06. तुषार सिंह पिता किशोर सिंह उम्र 30 वर्ष सा0 पेड्रीभांठा वार्ड क्र010 जांजगीर

07. फागुलाल नायक पिता खुशीराम नायक उम्र 52 वर्ष सा0 सुर्री थाना पुसौर के

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *