पुलिस की मुहिम ’’आपकी एक आस, आपकी अमानत आपके पास’’ चलाया गया अर्पण अभियान…

भिलाई [न्यूज़ टी 20] छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर गुमे हुये मोबाईल के प्रार्थीयो की सुची तैयार कर निरीक्षक हरविंदर सिह प्रभारी ए.सी.सी.यु. बिलासपुर को निर्देशित कर फील्ड के तकनिकी जानकारी के आधार पर खोजबीन अभियान चलाकर।

बिलासपुर शहर एवं बिलासपुर जिले की सीमा से सटे जिलों से कुल 120 नग मोबाईल विधिवत अभियान चलाकर 01 जुलाई 2022 से अब तक बरामद किया गया, कुल 500 शिकायतो की जांच की गई जिसमें से कई मोबाईल राज्य के दूरस्थ जिलों एवं अन्य प्रदेशो में सक्रिय पाये गये जिनके विरूद्ध पृथक से अभियान चलाकर बरामदगी कर मोबाईल स्वामियो को लौटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

मोबाईल प्राप्त करने वालो में आवेदक राजकुमार साहू, श्रीमती लता साहू, नरेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार यादव, रमाकान्त नेताम, अभिषेक आनंद, सतीश अग्रवाल, चन्द्रकुमार दुबे क्राईम रिपोर्टर दैनिक भास्कर, मो. हफीज खान, लेखचन्द्र बंजारे, कु. रिचा चावला, ओमप्रकाश शुक्ला, सुमित ओग्रे, केशव भोई एवं अन्य कुल 120 लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन (वीडियो काॅलिंग के माध्यम से), वाॅट्सएप की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकाॅईन, टुरिजम प्लाॅन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, आॅन लाईन लोन एप व अन्य तरीको से किये जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।

इस अभियान को सफल बनाने एवं गुम हुए मोबाईलो को उनके मालिको को लौटाने के अभियान में सायबर सेल बिलासपुर के प्रभाकर तिवारी एवं विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव, सकुन्तला साहु व ए.सी.सी.यु. की सम्पूर्ण टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने इस मिशन को अपनी कड़ी मेहनत से सफल बनाया है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *