
By POORNIMA
भिलाई

स्मृति नगर में स्थित सूर्या मॉल में Essence Spa सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने आज भंडाफोड़ करते हुए पश्चिम बंगाल व आसाम राज्यों की 8 लड़कियों को वहां से रेस्क्यू किया है।
सीएसपी भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा की टीम ने इस कार्यवाही को लीड किया है
पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया
सीएसपी निखिल अशोक राखेचा के अनुसार इस स्पा में में देह का धंधा संचालित हो रहा था था 8 लड़कियों के दो ग्राहक भी पुलिस केे पकड़ में आए हैं कई आपत्तिजनक चीजें भी स्पा से बरामद हुई है
