भिलाई नगर [ NEWST20 ] | दुर्ग पुलिस की तत्परता से Mahadev, Reddy Anna ऑन लाईन सट्टा ऐप से जुड़ें बैंक खातों में 1 करोड़ से अधिक रूपये की राशि फ्रीज की गई है। एसपी डाॅ अभिषेक पल्लव ने बताया कि अब तक लगभग 21 करोड़ रूपये के ऑन-लाईन सट्टे के रूपयों के लेन-देन का खुलासा किया गया है।
उन्होंने बताया कि चंद दिनों के बैंक स्टेटमेंट में एक हजार से अधिक संदिग्ध ट्राजेंक्शन का पर्दाफाश हुआ है और अभी लगभग 1100 से अधिक संदिग्ध बैंक खाते संदेह के दायरे में हैं। दुर्ग जिला पुलिस सभी संदिग्ध ट्राजेक्शन एवं बैंक खातों, मोबाईल नंबरों की जाँच सूक्ष्मता से कर रही है और सभी आरोपी एक एक कर पकड़ लिए जाएंगे।
पुलिस सभी संदिग्ध बैंक खाता धारकों से गहन पूछताछ करेगी। अभी तक 15 आरोपियों से पूछताछ बाद 31 मोबाईल, 10 लेपटॉप, 1 मॉनीटर, 1 सीपीयू, 3 की बोर्ड, 4 माऊस, 3 ब्रॉड बैण्ड, 8 लेपटॉप चार्जर, 24 एटीएम कार्ड, 16 चेकबुक, 12 पासबुक, 11 सिम कार्ड, 9 रजिस्टर (लेखा-जोखा), 2 नग एक्सटेंशन बॉक्स बरामद किया गया है। जल्द ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग द्वारा Mahadev /Reddy Anna ऑन लाईन सट्टा एप्प के संचालित हो रहे अन्य स्थानों पर भी दबिश दी जायेगी। गौरतलब हो कि दुर्ग जिले में Mahadev, Reddy Anna एवं अन्य ऐप से ऑन-लाईन सट्टा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आईडी ऐप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। इस अभियान में विशेष सूत्र भी लगाये गए हैं।
इसी दौरान 27 सितंबर को जगदलपुर और 2 अक्टूबर को छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश में एण्टी क्राईम सायबर युनिट दुर्ग द्वारा दी दबिश देकर आरोपियों से जब्त तकनीकी साक्ष्य एवं दस्तावेजों के सूक्ष्म अवलोकन के परिणाम स्वरूप लगभग 21 करोड़ रूपये के ऑन-लाईन सट्टे के रूपयों के लेन-देन, लगभग 1100 से अधिक संदिग्ध बैंक खातों एवं चंद दिनों के बैंक स्टेटमेंट में एक हजार से अधिक संदिग्ध ट्राजेंक्शन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।
सभी संदिग्ध ट्राजेक्शन एवं बैंक खातों, मोबाईल नंबरों की जांच सूक्ष्मता से की जा रही है। संदिग्ध बैंक खाता धारकों से गहन पूछताछ हेतु विस्तृत कार्य योजना एवं प्रभावी कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की जा रही है। एसपी ने बताया कि दुर्ग पुलिस की एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग ऑनलाईन सट्टा ऐप के विरूद्ध निरंतर जारी रखेगा और जो लोग आईडी लेकर घूम रहे वो सब पकड़े जाएंगे इसलिए जिन्होंने भूल से या पूर्व में बेटिंग की है तत्काल ऐप और अपना एकाउंट डिलिट कर लें।