सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पुलिस ने गायब हुए बच्चे को खोजने में सफलता हासिल कर ली है। इस मामले में फरार आरोपी समेत अवैध तरीके से बच्चे को अपने घर पर रखने वाले पति-पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल करंजी पुलिस चौकी क्षेत्र के आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर चार साल तक अपने साथ रखा और जब लडकी गर्भवती हो गई तो उसे एक साल पहले अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में ले जाकर प्रसव करवा दिया था। जिसके बाद एक बच्चे को गायब कर दिया गया था। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक और उसकी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लेकिन आरोपी का भाई जो बच्चे को गायब करने के प्लान का मास्टरमाइंड था, वह फरार हो गया था।
पुलिस ने मुखबिरों की सहायता से उसकी तलाश की और जिसमे और आरोपी नीलकमल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने गांधीनगर के एक सोनी परिवार में बच्चे को देने की बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच बच्चे को बचा लिया। इसके बाद अवैध तरीके से गोद लेने वाले पति और पत्नी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।