Police Constable Bharti 2024 Sarkari Naukri: पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका है. पुलिस भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए हरियाणा में बंपर वैकेंसी निकली हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, HSSC ने 6000 कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इनमें 5000 पद पुरुषों के लिए, जबकि 1000 पद महिलाओं के लिए है. पुरुषों के लिए निर्धारित 5000 पद में से सामान्य के लिए 1800, एससी के लिए 900, बीसीए के लिए 700, ईडब्ल्यूएस के लिए 500, ईएसएम के लिए 350, ईएसएम एससी के लिए 100, ईएसएम बीसीए के लिए 100 एवं ईएसएम बीसीबी के लिए 150 पद आरक्षित हैं.

Police Constable Bharti 2024: ऑनलाइन आवेदन पत्र की तिथि

जारी अधिसूचना के अनुसार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से शुरू होगा. वहीं 21 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. खास बात यह है कि आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, यानी यह पूरी तरह फ्री है.

Police Constable Bharti 2024: योग्यता एवं आयु सीमा

हरियाणा कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के तहत शैक्षणिक योग्यता के रूप में 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा मैट्रिक में हिन्दी अथवा संस्कृत एक विषय के रूप में होनी चाहिए. ध्यान दें कि निर्धारित योग्यता से उच्च शिक्षा रखने वालों को कोई एक्स्ट्रा वेटेज नहीं मिलेगा. इसके अलावा भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है. अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Police Constable Bharti 2024: चयन प्रक्रिया एवं सैलरी

हरियाणा कांस्टेबल भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, शारीरक दक्षता परीक्षा, शारीरिक जांच परीक्षा एवं नॉलेज टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. नॉलेज टेस्ट के लिए हर कैटेगिरी से निर्धारित पदों से 4 गुना अधिक उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत 21700 रूपए की सैलरी दी जाएगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *