Police Constable Recruitment 2023: पुलिस विभाग में नौकरी पाने का जबरदस्त अवसर है. जहां एक ओर यूपी में 52000 कांस्टेबलों की भर्ती निकलने वाली है. वहीं मध्य प्रदेश में भी 7000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, MPESB ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 7090 वैकेंसी निकाली गई हैं. जिनमें कांस्टेबल जनरल ड्यूटी विशेष सशस्त्र बल के 2646, कॉस्टेबल जनरल ड्यूटी गैर विशेष सशस्त्र बल के 4444 और कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर के 321 पद शामिल हैं.

MP Police Constable Recruitment 2023 Online Form Date: कहां भरें फॉर्म

उम्मीदवारों से भर्ती के लिए 26 जून से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ध्यान दें कि 10 जुलाई तक भर्ती के लिए फॉर्म भरा जा सकेगा. वहीं 25 जून से 15 जुलाई के बीच आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा.

MP Police Constable Recruitment 2023 Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. हांलाकि एसटी वर्ग के लिए यह 8वीं पास है. वहीं कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर पदों के लिए 12वीं पास शैक्षिक योग्यता निर्धारित है.

MP Police Constable Recruitment 2023 Age Limit: आयु सीमा

भर्ती के लिए 18-36 वर्ष तक के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. इसमें राज्य के EWS वर्गों को 3 वर्ष की, महिला उम्मीदवारों को 6 वर्ष की एवं एमपी के एससी, एसटी ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को भी 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

MP Police Constable Recruitment 2023 Salary: सैलरी

पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 19,500 रुपए से लेकर 62,000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा. इसके अलावा भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *