झांसी|News T20: मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से विगत सात सालों से दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार इन हत्यारों को पकड़वाने के लिए इनके ऊपर 25,-25 हजार का इनामी राशि भी घोषित किया गया था। सात साल पहले पुलिस को चकमा देकर भाग गए थे। जिसकी तलाशी लगातार जारी थी।
एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016 में मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्याई में दहेज को लेकर ससुराल वालों के तरफ का ही तीन व्यक्ति द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम अल्याई में रहने वाले निवासी रमेश खरे, श्रीमती आशा व अतुल खरे के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। वही ससुरालीजन लगातार फरार चल रहे थे और तीनों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। सात साल बाद मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी जेपी पाल के साथ पुलिस टीम को हत्यारों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।