POlice Bharti 2024 : यूपी पुलिस में कांस्टेबल, एसआई, एएसआई और प्रोग्रामर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस बीच डिजिलॉकर ने अभ्यर्थियों को एक जरूरी मैसेज दिया है. डिजिलॉकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि आवेदकों को आवेदन फॉर्म भरने से पहले डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाना चाहिए. इसके बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आसानी से बिना किसी बाधा के आवेदन कर सकेंगे.
डिजिलॉकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर, एएसआई, एसआई और कांस्टेबल के पदों पर आसानी से आवेदन करें ! अपना #DigiLocker अकाउंट बनाएं और यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in अपने आवेदन को फाइनल सबमिट करें. इससे आप अपने मनचाहे पद के लिए तेजी से और बिना किसी रुकावट के आवेदन कर सकेंगे.
यूपी पुलिस में वैकेंसी
यूपी पुलिस में कांस्टेबल, एसआई, एएसआई और प्रोग्रामर की भर्ती निकली है. इन पदों पर भर्तियों के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी है. यूपी पुलिस में विभिन्न पदों पर वैकेंसी इस प्रकार है-
कांस्टेबल- 60244
एसआई और एएसआई-921
कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर-985
डिजिलॉकर से अपलोड करने हैं डॉक्यूमेंट्स
यूपी पुलिस भर्ती 2024 में आवेदकों को फॉर्म भरते समय अपने डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर से अपलोड करने हैं. इस बार डॉक्यूमेंट का शुरुआती वेरीफिकेशन डिजिलॉकर से ही हो जाएगा. जो डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर पर मौजूद नहीं होंगे, सिर्फ उन्हीं को स्कैन करके अपलोड करना होगा.