रायपुर। रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने देशभर में घुम-घुम कर लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले नवादा बिहार के 03 अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने थाना कबीर नगर एवं खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित ATM बूथ में पीड़िता को अपना शिकार बनाया था.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अधिकांशतः बुजुर्गों एवं महिलाएं जिन्हें एटीएम कार्ड का उपयोग अच्छे से करना नही आता है, उन्हें अपना शिकार बनाते थे. आरोपी शहर के बाहर व बिना गार्ड के एटीएम बूथों को चुनकर बूथ अंदर उपस्थित लोगों को जाल में फंसाते थे. सभी आरोपी मूलतः नवादा बिहार के निवासी है, जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहे थे.
बताया जाता है कि आरोपी देशभर के अलग-अलग राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी घुम-घुम कर इसी तरह से वारदात को अंजाम देते थे. ठगी की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले कई आरोपियों की अभी तक पहचान व गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के कुल 31 नग ए.टी.एम. कार्ड, नगदी 27,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बेलेनो कार क्रमांक जे एच/01/ई जेड/6614 को जप्त किया गया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 10,00,000/- रूपये है. आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 79/2023 धारा 420, 34 भादवि. एवं थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 325/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी
01. आयूष कुमार पिता अनमोल सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम दौलतपुरा पोस्ट छोटीपाली थाना सीतामढ़ी नवादा बिहार। हाल पता पंचशील ग्रीन 02 रूम 01 फ्लोर 25 ब्लॉक ए-3 नोएडा उत्तर प्रदेश।
02. विपिन कुमार पिता जनकधारी उम्र 32 साल निवासी ग्राम सुजालपुर पोस्ट ढ़ोलीसकरा थाना सकरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता 133 पूजा मसाला गोविंदपुरी कालकाजी न्यू दिल्ली।
03. रजनीश कुमार पिता अशोक कुमार शर्मा उम्र 29 साल निवासी दौलतपुरा थाना सीतामढ़ी जिला नवादा बिहार। हाल पता पंचशील ग्रीन 02 रूम 01 फ्लोर 25 ब्लॉक ए-3 नोएडा उत्तर प्रदेश।