रायपुर। दो जिलों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी नक्सलियों को सहयोग किया करते थे। आईजी आरिफ शेख के निर्देश पर एसएसपी गरियाबंद और एसपी धमतरी की संयुक्त कार्रवाई में ये ऑपरेशन चला कर ये कार्रवाई की गई है। दरअसल, कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि जिला गरियाबंद एवं धमतरी के जंगली ईलाकों में कुछ लोगों के द्वारा प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों को सामान उपलब्ध कराने के लिए कुछ सामान बाहर से मंगाया गया है।

साथ ही नक्सलियो तक पहुचाने की कोशिश में गरियाबंद और धमतरी जिले के लोग लगे हुए है। इस सूचना पर SSP गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले, SP धमतरी प्रशांत ठाकुर के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर जंगली क्षेत्रो में गश्त, सचिंग के लिए रवाना हुए थे। ग्राम भोथली में एक संदिग्ध व्यक्ति झोला में कुछ सामान लेकर ले जाते हुए हिरासत में लिया गया।

नाम पता पूछने पर वह अपना नाम ताम्रध्वज उर्फ रिंकु साहू उम्र 26 वर्ष भोथली थाना नगरी का बताया। बारिकी से पूछताछ करने पर अपने पिता शिवकुमार साहू, राकेश कश्यप एवं ईश्वर लाल नेताम के साथ मिलकर माओवादी नक्सलियों के लिए काम करना और नक्सली मीटिंग मे हमेशा उपस्थित रहना, क्षेत्र के व्यपारियों ठेकेदारो से रकम उगाही कर माओवादी तक पहुचाने की बात कबूल की।

आरोपियों के कब्जे से 12 नग वाकी टाकी हैंडसेट, नक्सली वर्दी नक्सली बैनर, नक्सली पर्चा, नक्सलियों का वर्दी कपड़ा नक्सली साहित्य मोबाईल, मोटर सायकल जब्त किया गया है। थाना नगरी में 20 / 2023 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 10 (क), 13 (1), 16 (ख), 39 (2), 40 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *