महासमुंद. पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग तीन मामले में पुलिस ने 59,40,000 रुपए का अवैध गांजा, 2 कार, 1 मोटर साइकिल, 5 नग मोबाइल और नगदी जब्त की है. जब्त सामग्री की कुल कीमत 69,76,800 रुपए आंकी जा रही है. मामले में पुलिस ने 5 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Chhattisgarh Crimes

बका दें कि पुलिस ने बीते दो दिनों में 350 किग्रा से अधिक का गांजा जब्त किया है. शातिर तस्कर वाहनों में गुप्त चेम्बर बनाकर कर गांजा की तस्करी कर रहे थे. हालांकि, पुलिस ने इनके साजिश को नाकाम करते हुए धरदबोचा है. पुलिस लगातार नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग कर रही है.

प्रकरण -1 सिंघोड़ा

तस्करी का पहला मामला सिंघोड़ा का है. जहां पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि कार क्रमांक CG 07 AH 2415 दो व्यक्ति गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच की. हालांकि, वाहन में सवार 2 तस्करों ने गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश भी, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. मामले में पुलिस ने सुधीर जोशी और लखन राजपूत को गिरफ्तार किया है. दोनों गाड़ी में चेंबर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहे थे. आरोपियों के पास से 1 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. गांजा की कीमत 50,00,000 रुपये आंकी जा रही है.

प्रकरण -2 सिंघोड़ा

तस्करी का दूसरा मामला सिंघोड़ा के ग्राम मुरमुरी क्षेत्र का है. जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि मोटर साइकिल क्रमांक OD 27 B 6843 में दो तस्कर गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा. शातिर आरोपी पुलिस से बचने के लिए मोटर साइकिल के सीट कवर के नीचे गांजा लेकर जा रहे थे. दोनों के पास से 6 किलों गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 3 लाख रुपए आंकी जा रही है. मामले में पुलिस ने विभुन साहू और बिरा साहू को गिरफ्तार किया है.

प्रकरण -3 कोमाखान

तस्करी का तीसरा मामला कोमाखान से सामने आया है. जहां पुलिस ने जांच को दौरान वाहन क्रमांक OR 3 E 0827 से दो लोगों को गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा. आरोपियों के पास से पुलिस ने 32 किलो गांजा बरामद किया. शातिरों ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी की छत पर चेंबर बना रखा था. मामले में पुलिस ने रोहित सागर और बिरेन्द्र मांझी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *