दंतेवाड़ा। जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बीते दिनों सर्च ऑप्रेशन में निकले सुरक्षा बालों पर फायरिंग करने और IED ब्लास्ट में शामिल 3 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों माओवादियों में से एक नाबालिग है. बता दें कि मंगलवार 21 नवंबर को हुए आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर के दो जवान घायल हुए थे.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार माओवादी का नाम हूंगा कुंजाम है, और दूसरे का सुक्का कुंजाम है. माओवादियों के कब्जे से जवानों ने 1 नग टिफिन बम, डेटोनेटर वायर करीब 1 मीटर वजनी करीब 5 कि.ग्राम, 7 नग टाइगर बम फटाका, 5 मीटर बिजली वायर लाल रंग का, 4 नग लोहे का सरिया स्पाइक, 1 नग लोहे का सबल, 1 नग टार्च नीला कलर, नक्सल साहित्य पुस्तक 1 नग, 2 नग नोट बुक, 2 नग डेटोनेटर, सिविल पिट्ठू 1 नग और दैनिक उपयोगी की सामाग्री जब्त की है.
पुलिस ने दोनों माओवादियों को न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेज दिया गया है. वही एक नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा गया.