रायपुर। राजधानी पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खमतराई इलाके से ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।
दरअसल, प्रार्थी धीरज पूरोहित ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रामसागरपारा रायपुर मे रहता है। चावल ट्रांसपोर्टिग का कार्य करता है। 3 मार्च को शाम करीबन 07.30 बजे प्रार्थी के कम्पनी का चालक एवं कंडक्टर ने ट्रक को वीनू पेट्रोल पंप के पास खड़ा करके अपने घर चले गये थे।
4 मार्च के सुबह करीबन 7 बजे प्रार्थी का कंडेक्टर खड़े किये स्थान पर ट्रक हेतु गया तो देखा कि ट्रक खड़े किये स्थान पर नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के ट्रक को चोरी कर फरार हो गया था।
जिस पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 210/2023 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। ट्रक चोरी की घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए ASP अभिषेक माहेश्वरी व खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, ट्रक चालक, कंडेक्टर सहित आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी में मुखबीर भी लगाये गये।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त अज्ञात अरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त खमतराई निवासी प्रवीण ठाकुर की पतासाजी कर पकड़ा गया।
घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी पिन्टू मेहरा एवं अशोक मेहरा के साथ मिलकर उक्त ट्रक चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त पिन्हू मेहरा एवं अशोक मेहरा की भी पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की ट्रक कीमत लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
01. प्रवीण ठाकुर पिता मिश्री लाल ठाकुर उम्र 26 साल निवासी गोविन्द काॅलोनी म.नं. 713 बानगंगा इंदौर (म.प्र.) हाल पता डेरापारा अमर कबाड़ी के पास थाना खमतराई रायपुर।
02. पिन्टू मेहरा पिता रामकिशन मेहरा उम्र 28 साल निवासी वृंदावन काॅलोनी म.नं. 62 बानगंगा इन्दौर (म.प्र.) हाल पता डेरापारा अमर कबाड़ी के पास थाना खमतराई रायपुर।
03. आशोक मेहरा पिता रामकिशन मेहरा उम्र 28 साल निवासी वृंदावन काॅलोनी म.नं. 62 बानगंगा इन्दौर (म.प्र.) हाल पता डेरापारा अमर कबाड़ी के पास थाना खमतराई रायपुर।