महासमुंद [ News T20 ] | पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में जिले में सभी थाना क्षेत्रों में खुले स्थानों पर बैठकर शराब खोरी करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्र के ऐसे स्थान जहां पर अड्डेबाजी कर शराब पीने वालों का जमावड़ा हुआ करता है या लोग झुंड बनाकर खुले स्थानों पर शराब पीते हैं जिससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या फिर जिस से बार-बार लाए झगड़े की स्थिति उत्पन्न होती है ऐसे सभी स्थानों पर पुलिस द्वारा कल सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाकर खुले स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध सघन कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही के तहत कुल 20 लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लगातार शांति भंग करने वालों अड्डेबाजी करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में खुले स्थान पर शराब पीने व पिलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया उक्त अभियान आगे भी निरंतर चलाया जाता रहेगा। उक्त अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के नेतृत्व में जिले के थानों में चलाया गया जिसमें थाना एवं चौकी प्रभारी समेत समस्त जिला बल सम्मिलित हुआ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *