
दुर्ग (छत्तीसगढ़) — दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता और उसके साथियों ने एसडीएम (SDM) से सरेराह बदसलूकी की। शराब के नशे में धुत्त भाजयुमो नेता की गाड़ी SDM हितेश पिस्दा की कार से टकरा गई। इसके बाद नेता ने न सिर्फ गाली-गलौच की, बल्कि धक्का-मुक्की भी की।
घटना की पूरी जानकारी:

यह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे पोटिया चौक (दुर्ग) की है। एसडीएम हितेश पिस्दा शुक्रवार को होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी में पर्यवेक्षक सूची लेने निकले थे। वे जब पोटिया चौक पहुंचे, तभी विद्युत नगर निवासी भाजयुमो नेता राकेश यादव अपनी कार से तेज रफ्तार में राजनांदगांव की ओर से आ रहा था।
उसकी गाड़ी में दो अन्य व्यक्ति भी थे — विपिन चावड़ा (विद्युत नगर निवासी) और मनोज कुमार (कसारीडीह निवासी)। तीनों नशे में थे और राकेश की गाड़ी, SDM की गाड़ी से टकरा गई।
गाली-गलौच और धक्का-मुक्की का आरोप:
टक्कर के बाद राकेश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर SDM से गाली-गलौच शुरू कर दी। जब हितेश पिस्दा ने अपना परिचय दिया, तब भी भाजयुमो नेता नहीं रुका और उसने धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
तीनों आरोपी गिरफ्तार:पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ IPC की धारा 121 (1), 126, 221, 281, 296, 351(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।
तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है।
