GST दरों में कटौती पर पीएम मोदी का पहला बड़ा बयान...

GST दरों में कटौती पर पीएम मोदी का पहला बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी कटौती पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की GST परिषद ने मिलकर जो फैसला लिया है, उससे आम आदमी, किसान, MSME, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा सभी लाभान्वित होंगे।

अर्थव्यवस्था और होगी मजबूत : मोदी

पीएम मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि GST सुधार नागरिकों के जीवन को सरल बनाएंगे और छोटे कारोबारियों के लिए व्यवसाय करना आसान करेंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ रोजमर्रा की जिंदगी में राहत देगा।

22 सितंबर से लागू होंगी नई दरें

पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने अगली पीढ़ी के GST सुधारों का जिक्र किया था। अब परिषद ने 5% और 18% की नई दर संरचना को मंजूरी दे दी है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगी

राजनाथ सिंह और अमित शाह की प्रतिक्रिया

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सुधार छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएंगे और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले को गरीब और मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक राहत बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों, MSME और उद्यमियों को व्यापार में आसानी होगी।

पीयूष गोयल ने दी पीएम मोदी को बधाई

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी सुधारों को “ऐतिहासिक दिवाली उपहार” बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से उपभोक्ताओं को राहत, व्यापारियों को नए अवसर और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *