नई दिल्ली: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई. इस बैठक में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता शरीक हो रहे हैं. पहले दिन के समापन से पहले बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों को इस अवसर पर संबोधित भी किया.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में शुरु हुई.
  2. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संगठन को और मज़बूत करने खासा जोर देते हुए कहा- 2023 और 2024 में एक भी चुनाव नहीं हारना है.
  3. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित करेंगे.
  4. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि, 2023 और 2024 में एक भी चुनाव नहीं हारना है.
  5. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मुलाक़ात की. कर्नाटक चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच क़रीब 15 मिनट तक बैठक हुई.
  6. बीजेपी ने हाल ही में येदियुरप्पा को पार्टी संसदीय बोर्ड में शामिल किया है. अगले तीन-चार महीनों में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी के सामने गढ़ बचाने की चुनौती है.
  7. केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ समय से कई सारी कवायदें कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह 2024 में केंद्र में तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापस आए.
  8. दिग्गज बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने हालिया गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को ‘असाधारण और ऐतिहासिक’ बताते हुए इसकी प्रशंसा की और कहा कि 182 सदस्यीय विधानसभा में 150 से अधिक सीट जीतना एक बड़ी उपलब्धि है.
  9. किरेन रीजीजू ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव रखा, विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रचार अभियान में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
  10. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी स्थल पर लगाई गई एक प्रदर्शनी में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान दिया गया है.
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *