Joe Biden to Host State Dinner: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले महीने अमेरिका दौरे पर जाएंगे और इसके अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने खास तैयारी की है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस (White House) ने दी और बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून में होने वाली अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान उनकी मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में 22 जून को राजकीय रात्रि भोज भी आयोजित किया जाएगा. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नवंबर 2009 में आधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित किया था.

पीएम मोदी के दौरे के दौरान इन मुद्दों पर होगी बात –

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के. जीन पियरे ने एक बयान जारी करके यात्रा की घोषणा की. बयान में कहा गया, ‘आगामी यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी एवं नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी, साथ ही अमेरिकियों और भारतीयों को जोड़ने वाले गर्मजोशी भरे संबंधों को भी मजबूत करेगी.’ प्रेस सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के स्वतंत्र, मुक्त, समृद्ध तथा सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की साझा प्रतिबद्धता तथा रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तथा अंतरिक्ष आदि में सामरिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के संकल्प को और प्रगाढ़ करेगी. उन्होंने कहा कि दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने भी दी जानकारी –

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा की जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के लिए 22 जून को राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा.

बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narndra Modi) अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे, जिसमें 22 जून 2023 को राजकीय भोज का कार्यक्रम शामिल है. उनकी यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर हो रही है.’ विदेश मंत्रालय ने हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की अवधि का ब्यौरा नहीं दिया.

पहली बार आधिकारिक यात्रा के लिए पीएम मोदी को किया गया आमंत्रित –

गौरतलब है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय बैठकों में शामिल होने के लिए अमेरिका की छह से अधिक यात्राएं की हैं, लेकिन यह पहली बार है कि उन्हें आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है. यह एक प्रकार का विशेषाधिकार है जो अमेरिका के करीबी मित्रों तथा सहयोगियों को दिया जाता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *