नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता आंके गए हैं. अमेरिका आधारित कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की ओर से जारी गई ग्लोबल लीडर की ताज़ा अप्रूवल लिस्ट में पीएम मोदी सबसे अधिक 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. इस सर्वे में दुनिया भर के 22 नेताओं की अप्रूवल रेटिंग आंकी गई है, जिसमें पीएम मोदी की लोकप्रियता के आगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक की रेटिंग बेहद फीकी रही.

30 मार्च 2023 तक के ग्लोबल लीडर की अप्रूवल रेटिंग के हिसाब से पीएम मोदी के बाद इस लिस्ट में मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर का नाम आता है, जिन्होंने 61 फीसदी की रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 55 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि स्विटरजलैंड के राष्ट्र प्रमुख एलेन बरसेट को 53 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली.

इसके बाद अन्य सभी अन्य सभी राष्ट्राध्यक्षों की रेटिंग 50 फीसदी से कम ही रही. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन महज 41 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ छठे स्थान पर, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 39 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर, जबकि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 34 फीसदी की ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर रहे.

मॉर्निंग कंसल्ट वेबसाइट ने रविवार 2 अप्रैल को ये रेटिंग्स जारी करते हुए बताया कि यह लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग 22-28 मार्च, 2023 तक एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है. मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, वह हर रोज दुनिया भर में 20 हजार लोगों के ऑनलाइन इंटरव्यू लेती है.

कंपनी ने बताया कि उसने हर देश में 7 दिन तक अलग-अलग सैंपल साइज के साथ यह सर्वे किया. इस सर्वे के लिए अमेरिका में सैंपल साइज 45 हजार था, जबकि दूसरे देशों में यह 500 से 5000 के बीच था. कंपनी के मुताबिक, इस सर्वे में भारत से केवल साक्षार आबादी का सैंपल शामिल किया गया है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *