सैनिकों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 अक्टूबर को करगिल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी पिछले आठ सालों से सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह जवानों से मिलेंगे और उनके साथ चाय पिएंगे और दिवाली मनाएंगे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने दिवाली के मौके पर सीमा के अलग-अलग जगहों पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी.

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सैनिकों के साथ लगातार दिवाली मानते आ रहे हैं. पीएम बनने के बाद उन्होंने पहली बार सियाचिन में जवानों के साथ पहली दिवाली मनाई थी. वहीं पिछले साल प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी. प्रधानमंत्री मोदी दिवाली उत्सव पर लगातार अलग-अलग जगह जा रहे हैं. मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हुए थे. साथ ही उन्होंने अयोध्या पहुंचकर रामलला विराजमान के भी दर्शन किए थे. वहीं 21 अक्टूबर को वह बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे.

PM जवानों के साथ लगातार मनाते आ रहे हैं दिवाली –

साल 2015 में अपने दुसरी दिवाली पर पीएम मोदी ने पंजाब में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. यहां वे 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल का दौरा भी करने पहुंचे थे. मोदी 2016 में हिमाचल के किन्नौर में दिवाली मनाने पहुंचे थे. यहां उन्होंने भारत चीन बॉर्डर के पास जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. साल 2017 में भी उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. इस दौरान वह जम्मू कश्मीर के गुरेज पहुंचे थे.

पीएम ने साल 2018 में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी. वहीं 2019 में उन्होंने एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. मोदी इस दौरान राजौरी में एलओसी पर तैनात सैनिकों से मिलने पहुंचे थे. कोविड महामारी के बीच भी साल 2020 में प्रधानमंत्री ने जैसलमेर में लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *