रायगढ़ से श्याम भोजवानी 

रायगढ़। सरिया के ग्राम देवगांव से अमेरी जाने वाली सड़क किनारे और पुसौर नगर पंचायत क्षेत्र के बड़े तलाब के चारों ओर मेड़ पर पौधरोपण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम देवगांव और पुसौर नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों के मांग पर पर्यावरण जागरूकता रथ से बाड़ी और खेतों के मेड़ों पर रोपित करने के लिए पौधे भी वितरित किए गए।

पुसौर के बड़े तलाब के चारों ओर मेड़ पर हुए पौधरोपण में इनकी रही उपस्थिति. 

ग्राम्य भारती विद्यालय पुसौर के सहयोग से रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पुसौर के बड़े तलाब के मेड़ पर चारों ओर पांच-पांच फुट से ऊपर के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर केन्द्रीय आदर्श ग्राम्य भारती समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, पत्रकार शिव राजपूत व विद्यालय परिवार से घनश्याम साव, सीताराम चौहान, जी.एस. साहू, ए.के. पटेल, एस.सी. गुप्ता, एस.सी. विशाल, अशोक कुमार, राज प्रधान, अश्विनी गुप्ता, दिनेश चन्द्र बैरागी, प्रमोद बैरागी, विमल साव एवं नगर के गणमान्य जन हेम सुन्दर प्रधान, संत मंडली संचालक जोगीराम प्रधान, लक्ष्मण कुमार खड़िया, मोतीराम प्रधान, संतराम, विनोद खड़िया, गौरी शंकर व भजन सौंरा सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

देवगांव से अमेरी जाने वाली सड़क किनारे पौधरोपण में इनकी रही उपस्थितिमंजरी सेवा समिति के अध्यक्ष नेतराम इजारदार व देवगांव के सेवा सहकारी समिति के सहयोग से सरिया क्षेत्र के ग्राम देवगांव से अमेरी जाने वाली सड़क के दोनों किनारों पर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा सघन पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर देवगांव से गिरि चरण, सुरेश सिदार, डिग्री लाल, चैतन, दयाल दास, मिनकेतन, कृपासिंधु, मनकुनिया, मेहत्तर, बंटी, विकास इजारदार, विकास पटेल सहित दर्जनों गणमान्य जन उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण के दिशा में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा चलाए जाने वाले अभियान की ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर नेतराम इजारदार ने कहा कि पृथ्वी पर हम जिस मंडल में रहते हैं, उस मंडल के पारिस्थितिक तंत्र का संतुलन पेड़ों से ही बनाया रखा जा सकता है। इसलिए हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में इस अभियान को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाएं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *