
एमसीबी / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिरमिरी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में योग्य अभ्यर्थियों और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार 09 सितम्बर 2025 को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस कैंपस ड्राइव में जीनस ऊर्जावान जीवन कंपनी द्वारा 100 से अधिक पदों पर टेक्नीशियन और सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी।
भर्ती के लिए आईटीआई ट्रेड इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपए सीटीसी के साथ ट्रैवल अलाउंस भी प्रदान किया जाएगा। यह अवसर चिरमिरी सहित आस-पास के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।

