कपिल शर्मा के कैफे पर फिर चली गोलियां! तीसरी बार बना गैंगस्टर गिरोह का निशाना....

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं।
कनाडा के सरे (Surrey) में स्थित उनके कैफे “Kaps Caffe” पर तीसरी बार अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है।
घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति कार में बैठकर पिस्टल से कैफे की ओर फायरिंग करता नजर आ रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

इस बार की फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू नेपाली ने ली है।
इन दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है।
पोस्ट में लिखा गया –

“वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो Kaps Caffe (Surrey) में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू लेते हैं। हमारा आम जनता से कोई झगड़ा नहीं, पर जिनसे है, वो दूर रहें।”

‘गोली कहीं से भी आ सकती है’ – धमकी भरी पोस्ट वायरल

पोस्ट में आगे यह भी चेतावनी दी गई –

“जो बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो तैयार रहें – गोली कहीं से भी आ सकती है।”

यह संदेश साफ तौर पर एक धमकी के रूप में देखा जा रहा है, जिसने मनोरंजन जगत और प्रवासी भारतीयों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

पहली और दूसरी फायरिंग से जुड़ा था सलमान खान का नाम

कपिल शर्मा के कैफे पर पहली बार फायरिंग ओपनिंग के महज एक हफ्ते बाद हुई थी।
इसके बाद एक महीने के अंदर दूसरी घटना ने भी सनसनी फैला दी थी।
तब कई मीडिया रिपोर्ट्स में सलमान खान से जुड़े कुछ पुराने विवादों का जिक्र आया था, लेकिन अब तक किसी ठोस सबूत की पुष्टि नहीं हुई है।

कपिल शर्मा बोले – “मुश्किल वक्त है, पर डरूंगा नहीं”

पिछली घटनाओं के बाद कपिल शर्मा ने कहा था कि,

“यह एक मुश्किल वक्त है, लेकिन मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा। सच्चाई और कानून पर भरोसा है।”

कपिल ने अभी तक तीसरी फायरिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कैफे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कनाडाई पुलिस ने इलाके में सर्विलांस और गश्त बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।

कैफे फायरिंग केस: जांच में जुटी कनाडाई पुलिस

स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल से कई बुलेट शेल्स (कारतूस के खोखे) बरामद किए हैं।
अधिकारियों ने कहा है कि यह घटना गैंग-वार से जुड़ी हो सकती है, हालांकि जांच के बाद ही सटीक जानकारी मिलेगी।
फिलहाल सभी संदिग्धों की तलाश जारी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *