स्कूल में शराब पीकर आने वाला व्यायाम शिक्षक निलंबित | बार-बार चेतावनी के बाद कार्रवाई...

जोगीसार हाईस्कूल में शिक्षक की लापरवाही पर विभाग सख्त

रायपुर। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में शिक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में बार-बार स्कूल आने वाले व्यायाम शिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जोगीसार (विकासखंड गौरेला) का है, जहां कार्यरत शिक्षक उत्तम सिंह लगातार चेतावनियों के बावजूद अपना व्यवहार सुधारने में असफल रहे।

कई बार नशे में स्कूल आने की शिकायत

स्कूल प्राचार्य ने शिक्षक उत्तम सिंह को—

  • अनेक बार नशे में स्कूल आने पर चेतावनी दी

  • उनके अनुशासनहीन व्यवहार की रिपोर्ट भी विभाग को भेजी

इसके बाद भी शिक्षक का रवैया नहीं बदला, जिसके चलते विभाग को सख्त कदम उठाना पड़ा।

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबन

संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार—

  • शिक्षक उत्तम सिंह को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है

  • निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, गौरेला का कार्यालय निर्धारित किया गया है

विभाग ने जताई कड़ी नाराजगी

शिक्षा विभाग का कहना है कि—

  • स्कूलों में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

  • विद्यार्थी और स्कूल वातावरण दोनों पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे मामलों पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *