भिलाई [न्यूज़ टी 20] Petrol-Diesel Price : पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। मतलब ये कि पेट्रोल और डीजल की बिक्री पहले की कीमतों पर ही हो रही है। यह 108वां दिन है, जब बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं।
ये है नई रेट लिस्ट –
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-96.72 रुपया प्रति लीटर, डीजल- 89.62 रुपया प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल- 106.03 रुपये और डीजल- 92.76 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमश: 106.31 रुपये, 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं।
आपको बता दें कि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये के स्तर पर मिल रहा है। वहीं, डीजल 79.74 रुपये के भाव पर बिक रहा है। सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में है। बता दें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेट क्रूड 95.39 रुपये पर आ गया है। वहीं, US वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल की कीमत भी 89.03 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर – डीजल रुपये/लीटर :
- आगरा 96.35 89.52
- लखनऊ 96.57 89.76
- पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
- देहरादून 95.26 90.28
- चेन्नई 102.63 94.24
- बेंगलुरु 101.94 87.89
- कोलकाता 106.03 92.76
- दिल्ली 96.72 89.62
- अहमदाबाद 96.42 92. 17
- चंडीगढ़ 96.2 84.26
- मुंबई 106.31 94.27
- भोपाल 108.65 93.9
- धनबाद 99.99 94.78
- फरीदाबाद 97.45 90.31
- गंगटोक 102.50 89.70
- गाजियाबाद 96.50 89.68
- गोरखपुर 96.76 89.94
- श्रीगंगानगर 113.49 98.24
- परभणी 109.45 95.85
- जयपुर 108.48 93.72
- रांची 99.84 94.65
- पटना 107.24 94.04
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।