भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में आज शनिवार यानी 2 अप्रैल, 2022 को फिर बढ़ोतरी हुई है. आज भी सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) ने ईंधन तेल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. पिछले 12 दिनों में यह 10वीं बढ़ोतरी है.
और इतनी वृद्धि के बाद तेल के दाम अब तक एक लीटर पर 7.20 रुपये बढ़ चुका है. यानी कि इन 12 दिनों में आपको एक लीटर पेट्रोल या डीजल पर 7.20 रुपये ज्यादा देना पड़ेगा. शुक्रवार को तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. हालांकि, उसके पहले के दो-तीन दिन तेल में 80-80 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी.
दो सालों में ब्रेंट में सबसे बड़ी वीकली गिरावट
बता दें कि आज की बढ़ोतरी तब आई है, जब शुक्रवार को ग्लोबल बाजार में ब्रेंट क्रूड के दामों में एक हफ्ते में पिछले 2 सालों की बड़ी गिरावट देखी गई. सत्र में एक बार ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क 102.37 डॉलर पर आ गया था,
यह बंद हुआ 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 104.39 डॉलर प्रति बैरल पर. पिछले एक हफ्ते में ब्रेंट क्रूड में 13% की गिरावट देखी गई, जो कि अप्रैल, 2020 के बाद इसकी सबसे बड़ी गिरावट है.
हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते तेल ने जैसी रिकॉर्ड ऊंचाई देखी है, उसकी भरपाई के चलते घरेलू बाजार में अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
वैसे भी कई सारे मार्केट एनालिटिक रिसर्च में पहले ही कहा गया है कि जितने दाम बढ़े हैं, उनके हिसाब से भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में 9 से 12 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
Petrol-Diesel Price Today in Metro Cities :
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 102 रुपये और मुंबई में 117 रुपये के पार चला गया है. दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 102.61 रुपये और डीजल का रेट 93.87 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर तेल 117.57 रुपये पर वहीं, डीजल 101.79 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकेगा.
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
दिल्ली | 102.61 | 93.87 |
कोलकाता | 112.19 | 97.02 |
मुंबई | 117.57 | 101.79 |
चेन्नई | 108.21 | 98.28 |
स्रोत : इंडियन ऑयल |
चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं.
घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से https://iocl.com/petrol-diesel-price मिल जाएगी.