भिलाई [न्यूज़ टी 20] Petrol Diesel Price Today: तेल कंपन‍ियों की तरफ से लगातार 14वें द‍िन पेट्रोल-डीजल के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. कंपन‍ियों की तरफ से आख‍िरी बार 6 अप्रैल को दामों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. आगे जान‍िए अपने शहर के लेटेस्‍ट रेट.

Petrol-Diesel Price on 20th April : कच्‍चे की तेल की बढ़ती कीमतों के बीच तेल कंपन‍ियों (Oil Marketing Companies) ने पेट्रोल-डीजल के रेट घरेलू बाजार में स्‍थ‍िर रखे हुए हैं. बुधवार को लगातार 14वें द‍िन कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया. दूसरी तरफ डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 103.80 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 108.3 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर देखा गया.

22 मार्च से शुरू हुआ तेजी का स‍िलस‍िला

देश की प्रमुख तेल कंपन‍ियों ने पांच राज्‍यों के चुनाव पर‍िणाम आने के बाद 22 मार्च से कीमत में तेजी का स‍िलस‍िला शुरू क‍िया था. 22 मार्च से 6 अप्रैल तक कंपन‍ियों ने कीमत में 10 रुपये प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की.

अंत‍िम बार 6 अप्रैल को कंपन‍ियों की तरफ से 80 पैसे प्रत‍ि लीटर का इजाफा हुआ था. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड की बढ़ती कीमत के बीच घरेलू बाजार में तेल की कीमत स्‍थ‍िर बनी हुई हैं.

ये हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 20th April)

– दिल्ली : पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई  : पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई  : पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता  : पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ  : पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा  : पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
– पटना  : पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर  : पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर

पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल के रेट 91.45 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हैं. यहां देश में सबसे सस्‍ता तेल ब‍िकता है. पांच राज्‍यों के चुनाव पर‍िणाम आने के बाद कंपन‍ियों की तरफ से साढ़े चार महीने बाद रेट में बदलाव क‍िया गया था.

इससे पहले द‍िल्‍ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. दूसरी तरफ से आर्थ‍िक तंगी से गुजर रहे श्रीलंका में पेट्रोल का रेट 338 रुपये प्रत‍ि लीटर पर पहुंच गया है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *