दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में एक अजीबोगरीब घटना हुई है। यहां एक घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बुधवार को गीदम के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। जब परिवार वालों ने कुएं में पानी निकाला तो पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा। इस घटना की खबर जैसे ही आसपास फैली, लोगों की भीड़ कुएं के पास जमा हो गई। लोग बाल्टियों में पेट्रोल भरकर ले जाने लगे।
जब प्रशासन ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि कुएं के पास स्थित पेट्रोल पंप का टैंक फट गया था। टैंक से रिस रहा पेट्रोल जमीन के अंदर से होकर कुएं तक पहुंच गया था। इससे पहले, पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस में पेट्रोल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। वह बता रहे थे कि रोजाना उनके पेट्रोल पंप से कई लीटर पेट्रोल गायब हो जाता है। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा पा रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया और लोगों को कुएं के पास जाने से रोका। फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया। पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है और कंपनी के टेक्नीशियन को बुलाया गया है ताकि टैंक को ठीक किया जा सके।