बिलासपुर। एक तलाकशुदा महिला की कमरे में तीन-चार दिन पुरानी लाश मिली है। मोहल्ले में बदबू फैलने पर लोगों ने रूम जाकर देखा, तो शव बरामद हुआ। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल, पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, चांटापारा तिलक नगर में हनुमान मंदिर के पीछे जया सुखनंदन (44) किराए के मकान में अकेली रहती थी। पति से विवाद के चलते उसका तलाक हो चुका था। इसी बीच शुक्रवार की देर शाम मोहल्ले में बदबू फैलने लगी। स्थानीय लोगों ने कमरे में झांककर देखा, तब महिला सोफे में मृत पड़ी थी।

मकान का दरवाजा खुला हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। कमरे के अंदर महिला के कटे बाल मिले। शव के आसपास कपड़े बिखरे पड़े थे। पुलिस के अनुसार, शव में कीड़े लग चुके थे। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *