दुर्ग : जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर वाहन चालको को वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के मार्गदर्शन में तथा श्री सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज ,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चलाये जा रहे फॉलो गुड हेबिटस अभियान के तहत 21डे चैलेंज की जानकारी से यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दी जा रही है।
दिनांक 13 मई से लगातार दुर्ग पुलिस द्वारा उक्त अभियान के तहत आम नागरिकों को ,वाहन चालको को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने जागरूक करने चौक चौराहे ,पार्क,कारख़ाने ,कॉलेज माल, आदि जगहों पर * दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे फॉलो गुड हेबिड का अभियान के तहत बैनर पोस्टर एव पॉम्प्लेट के माध्यम से 21 डे चैलेंज से अवगत कराते हुए बताया गया कि यदि आप 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जायेगा।
इसके पश्चात आप बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते है तो आपको स्वयं असुरक्षित एवं असुविधाजनक महसूस होता है और आपके अंदर एक अच्छी आदत सुमार हो जाती है यातायात पुलिस की मुहीम को आम नागरिको के द्वारा वाहन चालकों के लिए लाभदायक बताते हुए दुर्ग पुलिस की प्रसंशा भी की जा रही हैं अधिक अधिक से अधिक लोग इस अभियान का हिस्सा बन कर अपने फोटो 21 दिन का चैलेंज स्वीकार करके यातायात हेल्पनंबर नबंर 94791.92029 पर भेज रहे है।