दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल पर फोकस करें अधिकारी। जिले को ओ.डी.एफ. प्लस श्रेणी में शामिल करने हेतु स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यों के मॉनिटरिंग का कार्य अधिकारियों को सौंपे गये हैं।
निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन तथा सूखा एवं लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट के साथ नालियों एवं सड़कों की सफाई और परिवार के सदस्यों द्वारा शौचालय का उपयोग आदि का निरीक्षण किया जाना है। इसी प्रकार नगरीय निकायों में भी स्वच्छता संबंधी कार्य हो रहे है कि नहीं इसका अवलोकन किया जाना है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न हो, सड़क आदि स्वस्थ्य हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को 05 अगस्त तक क्षेत्र भ्रमण कर चेक लिस्ट के अनुसार जानकारियां संग्रहित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में विभागवार समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा की।
उन्होंने निराकृत प्रकरणों के संबंध में जानकारियां ली। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने विभागों में विशेषकर शिक्षा, लोक निर्माण विभाग एवं पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्हांेने ऑफिसों में ई-फाईल सिस्टम पर जोर देते हुए शासन के मंशा अनुरूप अधिकारियों को डिजीटल सिस्टम पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने कहा कि स्कूली बच्चों के आधार अपडेशन हेतु स्कूलवार तिथियां निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण कर सभी बच्चों का आधार अपडेशन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में संचालित जलशक्ति अभियान, मौसमी बीमारियां- मलेरिया, डेंगू, डायरिया की रोगथाम हेतु फाईट द बाईट कार्यक्रम और जल संरक्षण हेतु वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारियां ली।
कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों में सभी शासकीय भवनों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूरी है। बैठक मंे जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा डिजीटल मैनुअल ऑफिस सिस्टम, फाइल मैनेजमेंट सिस्टम और ई-फाईल प्रोसेस के संबंध में अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में एडीएम अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश ध्रुव, सहायक कलेक्टर एम. भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर बी.के. दुबे, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी एवं विजेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।