
रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम निसदा में पत्थर खदान संचालकों द्वारा महानदी में मलबा डालने की शिकायत ओमप्रकाश सेन नामक ग्रामीण ने शासन से की थी। प्रशासन ने जांच कर खदान संचालकों को मलबा हटाने का निर्देश दिया था।
सीमांकन के लिए पहुंचे थे अधिकारी और ग्रामीण
शासन के आदेश के बाद शुक्रवार को पटवारी, कोटवार केदारनाथ साहू और शिकायतकर्ता ओमप्रकाश सेन कुछ ग्रामीणों के साथ खदान के सीमांकन के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान माहौल सामान्य था।

अचानक भड़का खदान संचालक का रिश्तेदार
ग्राम घोड़ारी निवासी अशोक यादव, जो खदान संचालक का रिश्तेदार बताया जा रहा है, मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता व कोटवार से विवाद करने लगा। देखते ही देखते अशोक यादव ने मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
प्रशासन की कार्रवाई के बाद उभरा तनाव
यह घटना प्रशासन की सक्रियता के बाद सामने आई जब खदान माफियाओं पर शिकंजा कसने की कोशिश की गई। मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
