
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां भाड़म ग्राम पंचायत में पदस्थ पटवारी सुरेश मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे निर्दोष हैं।
फार्महाउस में लगाया फांसी का फंदा
जानकारी के अनुसार, सुरेश मिश्रा ने अपने फार्महाउस में रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की।

भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के आरोप, निलंबन के बाद तनाव में थे पटवारी
तीन दिन पहले ही उन्हें भारतमाला प्रोजेक्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर एसडीएम द्वारा निलंबित किया गया था। वे तखतपुर तहसील के राजस्व विभाग में कार्यरत थे और 29 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे। सेवानिवृत्ति से ठीक पहले यह कदम उठाना कई सवाल खड़े कर रहा है।
सुसाइड नोट में लिखा – “मैं निर्दोष हूं”
घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में सुरेश मिश्रा ने लिखा कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया गया है और वे मानसिक रूप से बेहद दबाव में थे। इस नोट के आधार पर पुलिस आत्महत्या की वजहों की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की विधिवत जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
