
*पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने मुख्यमंत्री जी से चर्चा करूंगा – विजय बघेल*
*कुछ लोग आज की पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं – रिकेश सेन*
*बी डी निजामी प्रदेश अध्यक्ष बने*
*शशांक दुबे बने प्रदेश महासचिव*
*भिलाई नगर (न्यूज टी 20)।* छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की द्विवार्षिक सामान्य सभा एवं पुरोधा पत्रकार सम्मान का कार्यक्रम होटल गोविन्द एंड मैरिज हाॅल कैलाश नगर भिलाई में आयोजित किया गया

छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आए पत्रकारों के द्वारा सांसद विजय बघेल जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया सांसद विजय बघेल जी के हाथों पत्रकार अजय पाण्डेय , विक्रम जनबंधु और राजेंद्र शुक्ला जी को शाल श्रीफल और मोमेंट सम् गया ।
वरिष्ठ पत्रकार बी डी निजामी ने बताया कि इस संगठन को बने 12 साल हो चुके हैं और अब तक पांच अध्यक्ष हो चुकें हैं और छठवें कार्यकाल के निर्वाचन की प्रक्रिया आप आज की सामान्य सभा में देख रहे हैं ।
उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पत्रकारों के हित में कोई ठोस योजना बनाई जाये क्योंकि पत्रकारिता को चौथा स्तंभ कहा जाता है । आज आजादी के 78 साल हो चुके हैं , भाजपा शासन में डॉ रमन सिंह जी ने 2014 में पांच हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में 60 साल पूरे कर चुके 10 सालों के अधिमान्य पत्रकारों के लिए लागु किया था
। उस सम्मान की राशि को 3 महीने पहले विष्णु देव सरकार ने बीस हजार रुपए कर दिया है ।
पत्रकार सुरक्षा कानून बने 2 साल से भी ज्यादा समय हो गया है , लेकिन लागू नहीं हुआ है श्री निजामी ने सरकार से आग्रह किया है कि यदि कानून में कोई त्रुटि हो तो उसे संशोधन करके भी लागू किया जा सकता है । महाराष्ट्र इस मामले में आज पहले नम्बर पर है लेकिन हमारा छत्तीसगढ़ बहुत पीछे हैं ।
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग सांसद विजय बघेल से की गई ।
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी पत्रकारों को चौथा स्तंभ के रूप में पहचानते हैं। जब मैं राजनीति में था तब से अब तक मेरे राजनैतिक सफर में भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार अजय पाण्डेय जी का विशेष सहयोग रहा । आज परिवार के सदस्य के रूप में आप लोगों से यहां पर मुलाकात हो रही है ।
आजादी के पहले भारत में चाहे मुगलों का काल हों या अंग्रजों का, हर काल पत्रकारिता के बिना अधुरा रहा है ।
पत्रकार सच्चाई का आईना बताने वाले हैं । पैसा कमाना और सम्मान कमाना अलग-अलग बात है । मैं व्यक्तिगत रूप से जानता है कुछ पत्रकारों को बदनाम करने वाले लोग भी हैं , चाहे पुलिस विभाग में हों या पत्रकारिता में कुछ अच्छे लोगों के कारण ही दुनिया टिकीं हुए हैं ।
आज 12 साल से दसा और दिशा देने वाली आज है आज आप के पास इमानदारी है जो सीना ठोक कर निर्भयता के साथ सच्चाई के लिए लड़ते हैं मैं आप सभी लोगों के साथ में हूं , आप सभी को बधाई देते हुए मैं जांबाज पत्रकारों की प्रशंसा भी करता हूं जो नक्सलियों से भी भिड़ जाते हैं । इस विषय के लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से भी बात करुंगा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष आसिफ इकबाल जी , विजय लांडगे, शशांक दुबे, इंदर कोटवानी, श्याम कोरी , महेश तिवारी,अनिल अग्रवाल, इजहार अहमद,विजय तिवारी, सुरेंद्र कपूर काके, निशा मसीह, पूर्णिमा शुक्ला , श्याम भोजवानी , अनिल आहूजा, टी सूर्या राव, प्रवीण शर्मा , शाहीन खान , नन्हे शुक्ला, पी मोहन , सरोज केरकेट्टा ,राहुल त्रिपाठी
मालती कुर्रे , प्रभात सोनक्षत्रीय , बस्तर से राजेश प्रसाद , बास्की ठाकुर, अनिल सेठिया , दिलीप देवांगन , सुमन कार्तिक और सरगुजा संभाग से कृष्णा सिंह बाबा, अजय चक्रधारी, सुरेश मिनोचा, अनिल सोनी , परमेश्वर प्रजापति, राजन पांडेय, प्रदीप साहू, अब्दुल सलाम, खगेंद्र यादव, काजल यादव , साक्षी , संजय गुप्ता, इत्यादि शामिल थे ।
