
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे से लाखों लोग हर दिन सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करने वाले लाखों के लिए ये खबर बहुत जरूरी है। अगर आप ट्रेन में रात के दौरान सफर करते हैं तो आपको रेलवे के नए नियम के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए। रेलवे ने रात से सफर करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक रात में ट्रेन से सफर करने पर अब आपको परेशानी नहीं होगी।
रेलवे ने बदला नियम
ट्रेन से सफर करने पर अगर आप रात को सफर कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब रात के दौरान आपके आसपास की सीट पर सफर कर रहे यात्री न तेज तेज आवाज में फोन बात करके या म्यूजिक बजाकर या फिर मूवी देखते हुए आपको परेशान नहीं कर सकेंगे। रेलवे ने रात के सफर करने के दौरान इस तरह की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए जुर्माने का प्रावधान लगाया है। रेलवे ने कहा है कि अगर रात में सफर के दौरान आपके आसपास सफर करने वाले यात्री की हरकतों की वजह से अगर लोगों को परेशानी होती है तो उन्हें जुर्माना भरना होगा।

लगाया जाएगा जुर्माना
रेलवे ने बताया है कि अब से अगर कोई भी रात में सफर करने के दौरान कोच के अंदर और बाहर शोर मचाता है या कोच तेज आवाजें करते हैं या फिर तेज आवाज में संगीत बजाता है तो रेलवे परेशान करने वाले यात्री के खिलाफ मोटा जुर्माना लगाने का फैसला किया है।
रेलवे ने कहा है कि यात्री रात के समय दूसरे को परेशान नहीं कर सकते हैं। रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आप बिना दूसरों को परेशान किए या फिर ईयरफोन लगाकर मूवी देखते हैं या गाने सुनते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर आपकी वजह से दूसरों को परेशानी होती है तो रेलवे आप पर जुर्माना लगा सकता है।

रात के समय टीटीई भी नहीं कर सकता परेशान
आपको बता दें कि रात के सफर को लेकर रेलवे ने नियम तय कर रखा है। रेलवे के नियम के मुताबिक रात के समय ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (TTE) भी आपको परेशान नहीं कर सकता है। देर रात टीटीई भी आपको जगाकर टिकट चेकिंग के लिए नहीं बोल सकता है। नियम के मुताबिक रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टीटीई आपको टिकट चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं कर सकते हैं।
