Pariksha Pe Charcha 2023 Certificate Download: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27 जनवरी को सालाना कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2023 में बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे. यह प्रोग्राम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा. PPC 2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को वहां प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा.

इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट Education.gov.in पर इन सभी लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस साल करीब 38.8 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या (15.73 लाख) से दोगुना है.

मंत्री ने आगे बताया कि अब तक लगभग 20 लाख सवाल प्राप्त हुए हैं और एनसीईआरटी ने फैमिली के दबाव, तनाव मैनेज, स्वस्थ और फिट कैसे रहें, करियर सेलेक्शन आदि जैसे अलग अलग सब्जेक्ट पर सवालों को शॉर्टलिस्ट किया है. कला उत्सव प्रतियोगिता के लगभग 80 विजेता और देश भर के 102 स्टूडेंट और शिक्षक भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. अब तक केवल दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट और शिक्षक शारीरिक रूप से प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे.

ये 200 स्टूडेंट और शिक्षक 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए और 29 जनवरी 2023 को बीटिंग रिट्रीट में भी शामिल होंगे. इन गेस्ट स्टूडेंट्स और टीचर्स को हमारी समृद्ध विरासत से परिचित कराने के लिए राष्ट्रीय महत्व के स्थानों जैसे राजघाट, सदाइव अटल, प्रधान मंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ आदि में ले जाया जाएगा.

साल 2023 में CBSE की 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं क्लास का आखिरी पेपर 21 मार्च 2023 को और 12वीं क्लास का आखिरी पेपर 5 अप्रैल 2023 को होगा. इस बार करीब 34 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. दिसंबर में CBSE ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी हो चुकी है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *