
Param Sundai Box Office Report: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। ओपनिंग डे के मुकाबले वीकेंड पर मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला। मूवी ने तीसरे दिन तो अपनी धमाकेदार कमाई से ‘महावतार नरसिम्हा’ को भी धूल चटा दी। सोशल मीडिया पर भी फैंस जाह्नवी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री की खूब तारीफ कर रहे हैं। चलिए आपको भी बताते हैं दोनों की मूवी ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है और किन-किन मूवीज को पीछे छोड़ा है?
‘महावतार नरसिम्हा’ को चटाई धूल
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन ‘परम सुंदरी’ की कमाई में उछाल देखने को मिला। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी ने 10.25 करोड़ की कमाई की है। तीन दिनों में 26.75 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं ‘परम सुंदरी’ ने कमाई के मामले में महावतार नरसिम्हा को धूल चटा दी है। साउथ की इस एनिमेटेड मूवी ने तीन दिनों में 15.85 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘महावतार नरसिम्हा’ जाह्नवी कपूर की मूवी से 10.9 करोड़ पीछे है।


इन फिल्मों को भी छोड़ा पीछे
वहीं दूसरी ओर ‘परम सुंदरी’ ने ‘महावतार नरसिम्हा’ के साथ-साथ ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘देवा’, ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘मेट्रो इन दिनों’ ने तीन दिनों में 16.75 करोड़, ‘देवा’ ने 19.15 करोड़, ‘मालिक’ ने 14.25 और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने 1.3 करोड़ का बिजनेस किया। ये आंकड़ा ‘परम सुंदरी’ के मुकाबले कहीं ज्यादा पीछे हैं।
बॉलीवुड को मिली नई जोड़ी
बता दें इस मूवी में पहली बार जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा को ऑडियंस बिग स्क्रीन पर साथ देख रही है। इसी के चलते बॉलीवुड को भी एक नई जोड़ी मिल गई है। सोशल मीडिया पर दोनों के खूब चर्चे हो रहे हैं। जाह्नवी और सिद्धार्थ के साथ-साथ मूवी में संजय कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और तन्वी राम मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। वहीं फैंस इस मूवी को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का एडवांस वर्जन भी बता रहे हैं।
