
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी और स्टार्स की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन केवल 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘कुली’ से कितनी पीछे रही ‘परम सुंदरी’?
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कई सुपरहिट फिल्मों के मुकाबले काफी कम है।

-
रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए थे।
-
इस हिसाब से ‘परम सुंदरी’ 57.75 करोड़ रुपये पीछे रह गई।
इन फिल्मों का भी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
‘परम सुंदरी’ का कलेक्शन अन्य बड़ी फिल्मों से भी कम रहा:
-
War 2 – 52 करोड़
-
सैयारा – 21.5 करोड़
-
छावा – 31 करोड़
-
सिकंदर – 26 करोड़
इनके मुकाबले जाह्नवी-सिद्धार्थ की फिल्म काफी पीछे है, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर कलेक्शन में उछाल देखने को मिल सकता है।
पहली बार साथ नजर आए सिद्धार्थ और जाह्नवी
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार एक साथ नजर आए हैं। फिल्म की कहानी दिल्ली के लड़के और साउथ इंडियन लड़की की रोमांटिक जर्नी को दर्शाती है। कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म ने उन्हें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की याद दिला दी। अब देखना होगा कि वीकेंड पर ‘परम सुंदरी’ कितना धमाल मचाती है।
