
हाल ही में भारत सरकार द्वारा सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के निर्देश दिए गए थे, जिससे छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के मन में अनिश्चितता की स्थिति बन गई थी।
पाकिस्तानी हिंदुओं से की गई मुलाकात, गृह मंत्री ने जताई संवेदनशीलता

कुछ दिन पहले पाकिस्तानी हिंदुओं के प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की थी और उन्हें राहत देने की मांग की थी। इसके जवाब में गृह मंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार से निर्देश लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।
CAA के तहत अब ले सकेंगे नागरिकता
गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को CAA (नागरिकता संशोधन कानून) के तहत नागरिकता प्रदान की जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि अभी वे भारत में रह सकते हैं, केंद्र से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं।
नक्सल वार्ता पर गृह मंत्री का तीखा सवाल: “बात करने कौन आएगा?”
तेलंगाना में कुछ संगठनों द्वारा नक्सली वार्ता की पहल पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब छत्तीसगढ़ में आदिवासी और नेता मारे जा रहे थे, तब ये संगठन कहां थे? आज तेलंगाना में कार्रवाई हो रही है तो पीड़ा हो रही है?
8 दिन से जारी है कर्रेगुटा में नक्सल ऑपरेशन
गृह मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 400 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। वर्तमान में कर्रेगुटा पहाड़ी पर 8 दिनों से ऑपरेशन चल रहा है। विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद के खिलाफ सरकार का रुख साफ और सख्त है।
